March Current Awareness



त्रिपुरा जैव विविधता बोर्ड ने आर्थिक समस्याओं के निवारण हेतु एक परियोजना शुरू की
17 मार्च 2015 को त्रिपुरा जैव विविधता बोर्ड ने आर्थिक समस्याओं के निवारण हेतु  एक परियोजना शुरू की.

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैलकॉम फ्रेजर का निधन


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री एवं लिबरल पार्टी के नेता मैलकॉम फ्रेजर का 20 मार्च 2015  को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.

 

एयर मार्शल सोहेल अमान पाकिस्तान के वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त

एयर मार्शल सोहेल अमान को एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक बट के स्थान पर पाकिस्तान के वायुसेना  का अध्यक्ष 18 मार्च 2015 को नियुक्त किया गया.

 

हस्तशिल् एवं कालीन क्षेत्र कौशल परिषद् का गठन


कारीगरों, दस्तकारों और निचले स्तर के कामगारों के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नए संस्थानहस्तशिल् एवं कालीन क्षेत्र कौशल परिषद्का गठन 17 मार्च 2015 को किया.

 

प्रधानमंत्री ने 13 गुजराती पत्रकारों को बटुकभाई दीक्षित पुरस्कार प्रदान किया


भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटुकभाई दीक्षित पुरस्कार से 13 गुजराती पत्रकारों को नई दिल्ली में 18 मार्च 2015 को सम्मानित किया.

 

एचडीएफसी बैंक ने भारत में किसी भी व्यक्ति को तत्काल धन भेजने हेतु मोबाइल एप्प चिल्लर शुरु की

एचडीएफसी बैंक ने 17 मार्च 2015 को ग्राहकों द्वारा भारत में किसी भी व्यक्ति को तत्काल धन भेजने की सुविधा प्रदान करने हेतु मोबाइल एप्प चिल्लर शुरु की.

 

चीन समर्थित AIIB में शामिल होंगे फ्रांस, जर्मनी और इटली



चीन समर्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) मार्च 2015 के तीसरे सप्ताह में सुर्खियों में रहा

 

मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री 2015 का खिताब जीता



फॉर्मूला वन टीम मर्सिडीज के चालक लुईस हैमिल्टन ने 15 मार्च 2015 को अल्बर्ट पार्क, मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2015 सत्र की पहली फॉर्मूला वन रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का खिताब जीत लिया.

 

राज्यसभा ने बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2015 पारित किया



राज्यसभा ने 12 मार्च 2015 को बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2015 को ध्वनि मत से पारित कर दिया.

No comments:

Post a Comment